अलविदा ट्रेजिडी किंग

दिलीप कुमार को जुहू कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई 

जयपुर। लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार का तिरंगे में लपेटकर जनाजा निकाला गया। जुहू कब्रिस्तान में उन्हे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले मुंबई पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनकी पत्नी सायरा बानो ने भी कब्रिस्तान पहुंचकर लगातार रोते हुए भी उन्हें आखिरी सलाम किया। 


 

 दिलीप कुमार 98 साल के थे। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे उनका इंतकाल हो गया था। उनकी तबीयत लंबे समय से ठीक नहीं थी। उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती करना पड़ा। उन्हें पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। दोपहर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शाहरुख खान आदि ने उनके घर पहुंचकर दिलीप साहब को श्रद्धांजलि दी।  

मोदी ने सायरा बानो से बात कर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। प्रधानमंत्री ने सायरा बानो से भी फोन पर बात करके शोक संवेदना व्यक्त की है।

देश-विदेश की हस्तियों ने जताया दुख

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया। शाहरुख खान ने सायरा बानो को सांत्वना दी। दिलीप कुमार, शाहरुख खान को बेटे की तरह मानते थे। विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिलीप कुमार के घर पहुंचीं। एक्टर अनुपम खेर भी यहां अंतिम दर्शन के लिए आए। सलमान खान ने उनके निधन पर दुख जताया। उन्होंने दिलीप कुमार के साथ की अपनी एक पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की।