पुलिस थानों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की नहीं हो रही पालना

—आम आदमी पार्टी ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

जयपुर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जवाहर सर्किल थाना (पूर्व) पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर थाने में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है। 


संभाग सह प्रभारी अमित शर्मा लियो ने बताया की थाने में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं हो रही। आम आदमी को थाने में जाने से भी भय लगता है। आधे से ज्यादा अपराधों में तो लोग पुलिस को बताने की जगह चुपचाप सहना पसंद करते हैं। अलवर में थाना परिसर में और जयपुर कलेक्टर ऑफ़िस परिसर में महिला साथ हुई बर्बरता व बलात्कार जैसी घटनाओं के एक नहीं कई उदाहरण हमारे सामने हैं। ऐसे में यह आदेश आमजन के लिए बहुत जरूरी है। इससे पुलिस आमजन के साथ दुर्व्यवहार, अश्लीलता  व मारपीट पर पूरी तरह रोक लगेगी। पुलिस कानून की पालना के नाम पर आमजन के साथ जो बदसलूकी करती है। आज आम आदमी की बारी है की वह पुलिस से क़ानून की पालना की मांग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में पुलिस थाने में तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगवाए।